Heart touching love story in Hindi | रोमांटिक कपल लव स्टोरी
कहानी का शीर्षक है :- शॉर्टकट ज़िंदगी (Part-1)
Read also:- रोमांटिक लव स्टोरी इन हिन्दी
हमारे पुश्तैनी गांव में एक कहावत है, “कन्वा हमसे सहा न जाए और कन्वा बिना रहा न जाए।! ये फ़ोन पर ई-मेल करने की सुविधा भी उसी तरह है। ये पैरों की वो बेड़ी है, जिसे सहा भी ना जाए और इसके बिना रहा भी ना जाए।
short love story in Hindi(बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी)
लेकिन उस दिन सुबह-सुबह मैंने फ़ैसला किया था कि कम से कम अपनी मॉर्निंग वॉक के टाइम पर तो इस जंज़ीर को अपने पैरों से निकालकर फेंक दूंगा। मैं मज़े में अपने हाथ हिलाता पार्क की ओर चल दिया। बड़ा अच्छा लग रहा था। कई साल से मोबाइल फ़ोनका चुंबक हाथ से हटा ही नहीं था। ख़ैर, फ़ोन बेचारा तो बस एक चिन्ह होता है उस बदली हुई ज़िंदगी का, जो हमारे पैरों से जाने कब से लिपट गई है, पीछा ही नहीं छोड़ती।
मैं सुबह से रात तक काम करता था। एडवर्टाइजिंग एजेंसी में था। सपने बेचता था। रात को जब तक घर पहुंचता था, इतना थक गया होता था, जैसे पचास किलोमीटर पैदल चलकर आ रहा हूं। थोड़ी देर टी.वी. देखता था। कुछ ऑर्डर करके खा लेता था। सो जाता था। चालीस का था, सिंगल था, कभी शादीशुदा भी हुआ करता था।
लेकिन फिर मुझे ज़िंदगी ने तलाक़ दे दिया था। अब बस हम दोनों जीवन साथी ही साथ रहते थे, मैं और मेरा अकेलापन। बड़े से शहर के एक छोटे से महंगे से अपार्टमेंट में। याद शहर से जब भी मम्मी-पापा का फ़ोन आता था, तो मैं मीटिंग में होता था। कह देता था, बस अभी वापस कॉल करता हूं। फिर दो दिन बीत जाते थे।
best short emotional love story in Hindi
मेरे सबसे क़रीबी दोस्त उसी बड़े से शहर में बीस मिनट की दूरी पर रहते थे। लेकिन उनसे बीस-बीस महीने भी नहीं मिल पाता था। बस ऐसी ही थी मेरी एडहॉक शार्टकट ज़िंदगी। न खाने का कोई डिसिप्लिन ना सोने का। जीने का ढंग ऐसा कि जैसे अपनी नहीं, किसी दुश्मन की ज़िंदगी उघार लेकर जी रहा हूं।
ऊपर वाले ने उम्र और अक्ल का एक बड़ा पेचीदा कैलेंडर बनाया है। जब हम बीस के होते है तो सब पा लेने की ज़िद्द पर होते हैं। जब तीस के होते हैं तो ख़ुद पर फ़ख़ कर रहे होते हैं या ख़ुद को कोस रहे होते हैं और जब चालीस के होते हैं तो हम अपने बीस और तीस के फ़ैसलों को एक नई रोशनी में देख रहे होते है। ये मौक़ा देती है हमें ज़िंदगी।
कुछ लोग अफ़सोस के साथ जी लेते हैं। कुछ लोग नहीं जी पाते। मैं उन लोगों में था जो अफ़सोस के साथ जीना कभी सीख नहीं पाया था। सड़क के पार होडिंग से मेरी एक्स-पत्नी ऋचा मुझे देख रही थी। वही ऋचा जिसके साथ मेरा रिश्ता कई साल पहले टूट गया था।
Hindi kahani likha hua
मैं जॉगिंग करने लगा था, लेकिन सामने जॉगिंग ट्रेक पर ही पिछली ज़िंदगी नज़र आ रही थी। उन दिनों मॉडलिंग की दुनिया में कुछ करना चाहती थी वो। वो कहती थी कि उसके और मॉडलिंग के ख़्वाबों के बीच में मैं खड़ा था। अब वो नहीं थी, अब सड़क के पार मेरे सामने उसका ख़्वाब था, जो सच हो चुका था। रास्ते में पहचाने चेहरे दिख रहे थे।
मैं हाथ हिला देता और मन में हज़ारों लम्हे, फर्राट सी जाती कारों की तरह भाग रहे थे। शादी के रिश्ते भी कारों जैसे होते है। पुराने ज़माने में ज़िंदगी भर चलते थे। अब चमचमाते हुए पहले से बहुत ज़्यादा ख़ूबसूरत तो मिलते हैं लेकिन ज़िंदगी भर की गारंटी के साथ नहीं आते। चार-पांच साल में ख़राबियां निकल आती है। शोर करने लगती हैं। एवरेज कम हो जाती है।
हमारी शादी में भी एवरेज कम हो गई थी और शादी की कार एक दिन रुक गई। बीचोबीच एक वीरान सड़क पर, जहां पीछे दूर तक कोई सूरत याद नहीं रहती थी और आगे दूर-दूर तक कोई नए सपने नहीं रहते थे, जहां कोई नहीं था, जिसके दरवाज़े पर हम दोनों जाकर कह सकते कि हम मुश्किल में है, हम भटक गए हैं। फिर हम अकेले चल दिए थे।….to be continued…Part-2
( कहानी अभी बाकी है मेरे दोस्त ) Click Here to Part-2> प्यार की कहानी हिंदी में
दोस्तों आपको हमारी(Romantic Pyar Ki Hindi Kahani)कहानियाँ कैसी लग रही हैं हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ इस कहानी को ज़रूर शेयर करें।
रोमांटिक कपल लव स्टोरी Video
मेरे बारे में अधिक जानने के लिए हमें Follow करें ।
आपका दिन शुभ हो।
Nice par apko modling karne wali ladkiya pasand nahi hai kya
Bal rangran