3.Good story in Hindi with moral । मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी

A Good story in Hindi with moral । मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी-interesting story in Hindi

 

3.Good story in Hindi with moral । मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
Good story in Hindi with moral । मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी

कहानी का शीर्षक है :- डियर वाइफ़, डियर हस्बैंड (Final Part) – Read First – Part-1, Part-2

Read also:- रोमांटिक लव स्टोरी इन हिन्दी 

…..कहो सोलह सोमवार कर डालें। जब बॉयफ्रेंड होते हैं, तो लड़की कह भर दे की जलेबी खानी है, अरे चाहे हलवाई के घर जा के, उसे नींद से जगा के, अंगोछा ओढ़ा के, साइकिल के पीछे बैठा के, गली में उसकी दुकान में जा के चाशनी बनवानी पड़े, लेकिन भईया जलेबी सट से मिल जाएगी और जब वही बॉयफ्रेंड हस्बैंड बन जाते हैं–अरे दईया मैं तो तुमसे कह के हार गई की मेरी चप्पल टूट गई, चला नहीं जा रहा है।

ज़रा मछली मोहल्ले की मार्किट से चप्पल दिलवा दो न, मजाल है की साहब टस से मस हों, पप्पी तुम ही चली जाओ मैं तो थक गया हूं। अरे हम तो यहां जैसे मुग़लिया सल्तनत के सिंहासन पर बैठे रहते हैं न दिनमर। हम थकते थोड़ी न हैं। पोंछा तो हमारे दरबारी लगाते हैं। मार्किट से सब्ज़ी तो दरबारी लाते हैं। तुमने सोचा है कभी हमारे पांव में कितना दर्द रहता है, जब रात को बर्तन साफ़ करके आते हैं।

Also Read -  2.True Love story in hindi | सच्चे प्यार की कहानी हिंदी में

सच्चे प्यार की कहानी हिंदी में

इसे भी पढ़े-  मैंने आज सुबह एक बहुत गंदी बात की। जब मम्मी बाथरूम में थीं, तो मैंने जाकर उनके फ़ोन में देखा कि क्या था आख़िर। उसमें मैसजेज में देखा, तो मम्मी का एक मैसज आया था।

कैसे फट गए हैं हमारे पांव पानी में काम कर-करके। तुमसे तो ये कभी नहीं हुआ की पप्पी ये ले तेरे लिए मॉइस्चराइज़र लाया हूं। पप्पी चल तुझे शिमला घुमा लाता हूं एलटीए की छुट्टी पर। और जबकि जब देखो हम ये सोचते रहते हैं कि विक्की को क्‍या अच्छा लगेगा, विक्की इस बारे में क्या सोचेगा।

पर तुम कभी नोटिस करो तो न, तुम्हें पता है, मैं कितना टाइम लगाती हूं ड्रैसेज ख़रीदने में, ये सोचते हुए की तुम्हें क्या अच्छा लगता है। या सब्ज़ी मार्किट जा के सब्जी ख़रीदने में की विक्की को कटहल पसंद नहीं है। देखो विक्की मुझे पता है की मैं दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की नहीं हूं।

लेकिन कभी-कभी अच्छा लगता है पत्नियों को, अगर उनके हस्बैंड्स उन्हें झूठ-मूठ ही कह दें, झूठ-मूठ यक़ीन दिला दें कि हां मैं हूं। डियर वाइफ़–यार पप्पी बीस मिनट हो गए यार, एक ही घर में बैठे-बैठे तेरा चहरा नहीं देखा, कुछ अजीब सा लग रहा है। मिस टाइप कर रहा हूं यार तुझे।

अब तक तू एक बार ज़रूर पूछ चुकी होती–चाय पीनी है क्या मुझे ? कित्ता ख़्याल रखती है यार तू मेरा और मैं हूं – की बीस मिनट से मैं तेरे अगेंस्ट भड़ास निकालता जा रहा हूं। मेरा फ़ॉल्ट नहीं है, तूने ही कहा था के काग़ज़ पर दिल की बात लिखो। भड़ास निकाल तो ली, लेकिन थोड़ा सॉरी फ़ील कर रहा हूं।

Also Read -  Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love 2021

रोमांटिक कपल लव स्टोरी

हम मर्द लोग न जब हमें मौक़ा मिलता है बीवियों की बुराई करने का, यार क्या है न की हम लोग थोड़ा कैरिड अवे हो जाते हैं। शायद शादी के बाद क्या होता है कि हर लड़का और लड़की एक-दूसरे को फ़ॉर ग्रांटेड लेने लग जाते हैं। जैसे प्यार तो सिर्फ़ एक टोटका हो, एक ट्रिक जो लोग किसी को शादी करने के लिए राजी करते हों बस।

जब मैं सिर्फ़ तेरा बॉयफ्रेंड था तो सोचता था की शादी होगी तो पप्पी के लिए ये करूंगा, वो करूंगा, पप्पी को ऐसे ख़ुश रखूंगा, घुमाने ले जाऊंगा, उसको गिफ़्ट दे के सरप्राइज़ करूंगा। पहले मैं बीस-बीस किलोमीटर स्कूटर चला के आता था, तुझे पांच मिनट को मिलने के लिए। अब रोज़ सामने होते हैं, साथ रहते हैं पर वो बात नहीं है।

हार्ट टचिंग लव स्टोरी लेटर इन हिंदी

ग़लती हो सकता है की मेरी ही हो पप्पी। हस्बैंड बनने के बाद हम लोग शायद लवर बनना भूल जाते हैं। ये सोचते हैं कि पहले तो मिलने को तरसते थे अब तो साथ ही रहते हैं। न अब वो कहीं जाने वाली है न प्यार, तो फ़िक्र कैसी। यार पप्पी, यार क्या होता है न हम मिडिल क्लास फ़ैमिली में, रोज़ की जद्दोजहद, मारामारी में भूल जाते हैं हम लोग की एक-दूसरे के लिए इमोशंस एक्सप्रेस करना भी उतना ही ज़रूरी है जितना रोटी खाना।

Also Read -  New Sad story reading online in Hindi 2021

एक-दूसरे को एक-दूसरे की अहमियत बताना, ज़रूरी है ये कहना की हां तुम ज़रूरी हो मेरे लिए, हां मेरी ज़िंदगी तुमसे पूरी होती है, हां अगर हम बीस मिनट तुझे एक ही घर में रह के नहीं देख पाए तो हम ख़ाली-ख़ाली महसूस करते हैं। पप्पी हम न कोई हीरो-हीरोइन तो नहीं हैं। हम तो एक एवरेज इंडियन कपल हैं यार। पापड़ अचार खाते हैं, पिक्चर देख के रो लेते हैं। लेकिन तू मुझे ख़ास फ़ील कराती है पप्पी।

मैं आज तुझे वो कहना चाहता हूं. जो शादी के बाद मैंने कभी नहीं कहा। कहना भूल ही गया… पप्पी आई लव यू एंड आई एम सॉरी। अब अच्छा हस्बैंड, अच्छा लवर बन के भी दिखाएगा।

बस इतनी सी थी यह Hindi Kahani …

यह था इस Heart touching short Hindi Kahani का आखरी हिस्सा।

कहानी का पिछले भाग पढने के लिए यहाँ क्लिक करे  Part-1 _ Part-2

Comedy Romantic short love story in Hindi Kahani video

दोस्तों आपको हमारी(Romantic Pyar Ki Hindi Kahani)कहानियाँ  कैसी लग रही हैं हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ इस कहानी को ज़रूर शेयर करें।

मेरे बारे में अधिक जानने के लिए हमें Follow करें ।

आपका दिन शुभ हो।

Leave a Comment