1.True Sad Stories about love and death in Hindi | Sad family stories

Sad love stories that make you cry in Hindi | Ek Adhuri Prem Kahani in Hindi

1. Sad Stories about love and death in Hindi | Sad family stories
Sad Stories about love and death in Hindi | Sad family stories in Hindi

कहानी का शीर्षक है :- फूलों का गुलदस्ता  (Part-1)

Read also:- रोमांटिक लव स्टोरी इन हिन्दी 

Heart touching sad love story in Hindi(Sad Story)

 

याद शहर में दादाजी का बड़ा-सा बग़ीचा हुआ करता था। गुलाब की क्यारियां, अमरूद के पेड़, गुलमोहर, चमेली के फूल। मेरे दादाजी विशम्भर नाथ माथुर पचास साल से रोज़ शाम को, ख़ुद अपने हाथों से उन क्यारियों में पानी देते थे। जैसे अपने पांच बेटे–बेटियों के अलावा ये दर्जनों बच्चे भी उन्हीं के अपने हों। अपने ही तो थे। एक फूल भी अगर मुरझा जाता था, तो शाम को मन से खाना नहीं खा पाते थे।

मैं तब एक छोटी-सी बच्ची थी। मुझे फूलों के बारे में बताते थे। ना जाने ये सब मैं आज आपको क्‍यों बता रही हूं? शायद इसलिए, क्योंकि आज मेरा 31वां जन्मदिन है और अपने जन्मदिन पर मुझे दादाजी बहुत याद आते हैं। पिछले साल मेरे जन्मदिन के तीन महीने बाद वो हमें छोड़कर चले गए थे। ऑपरेशन की पिछली रात को मैं उनके साथ वार्ड में थी। गार्डनिंग की कुछ किताबें लाई थीं उनका मन बहलाने के लिए।

sad love stories that make you cry in hindi

बोले, “दिशा बेटा! जितना मुझे ज़िंदगी में इंसान नहीं सिखा पाए, उससे बहुत ज़्यादा मैंने फूलों से सीखा है। मुश्किलों की मिट्टी से उभरना, कांटों को ख़ुशी-ख़ुशी दामन में थाम लेना और घूप हो या छांव, दुनिया के लिए यूं खिलना कि कभी कोई मुरझाना ना चाहे। ” फूलों से प्यार करना मुझे दादाजी ने ही सिखाया। ख़ुद से प्यार करना भी उन्होंने ही सिखाया था।

हर जन्मदिन पर मुझे एक नए फूल का पौधा देते थे। मेरी ज़िम्मेदारी होती थी कि मैं उसे बड़ा करूं, कभी मुरझाने नादूं। अभी इस बड़े से शहर के अपने छोटे से दो बेडरूम के शेयर्ड अपार्टमेंट में अपने याद शहर के दिनों की क्लासमेट अंजली के साथ रहती हूं। एक बैंक में नौकरी करती हूं। याद शहर को अक्सर याद करती हूं।

breakup sad stories in hindi

 

घर में दादाजी की याद में पांच छोटे-छोटे गुलदस्ते लगाए हैं, जिन्हें पानी ना देने पर अंजली पर गुस्सा होती रहती हूं। आज मैंने सोचा कि उसे डिनर पर ले जाऊंगी। घर पहुंची तो देखा, अंजली कब से तैयार बैठी है, मेरी देरी पर फ़र्ज़ी गुस्सा दिखाते हुए। कमरे के बीचोबीच एक बिन बुलाए मेहमान की तरह बड़ा सा…

ख़ूब बड़ा फूलों का गुलदस्ता रखा था–वाइट लिलीज का। मैंने पूछा, “किसने मेजा है?” अंजली बोली, “पता नहीं। कोई नाम नहीं था। ”ये तो बड़ी मिस्ट्री हो गई थी। किसने भेजा होगा ये गुलदस्ता?

Sad teenage love stories in hindi

अंजली का नक़ली गुस्सा कुछ ही देर में काफूर हो गया। हो भी क्यों ना? वो मेरी बेस्टफ्रेंड है। ऑर्डर करने लगी रोज़ की तरह, ये पहनूं या वो पहनूं, ब्लैक ड्रेस और वो पर्लवाला नेकलेस जो प्रशांत ने दिया था। प्रशांत के बारे में बताया नहीं आपको। मेरा एक्स बॉयफ्रेंड।

ख़ैर छोड़िए। अंजली का ऑर्डर टालना मुश्किल है। वो मेरी मां, मेरी बहन और बॉयफ्रेंड–सारे रोल इन टू वन है। बड़े शहर में मेरे शहर का इकलौता कनेक्शन है वो। अक्सर जब ख़ाली बैठते हैं तो हम पुराने वक़्त की बातें करते हैं। हंस लेते हैं और थोड़ा रो भी लेते हैं।

अंजली बार-बार कहती रही, “ये फूल किसने भेजे है भाई? ये मिस्ट्री कैसे सॉल्व होगी? कौन है तेरा ये सीक्रेट एडमायरर?” हम दोनों तैयार हो गए। अंजली बोली, “एम्बुलेंस सर्विस का नंबर है?”

रियल हार्ट टचिंग लव स्टोरी

मैंने कहा, “क्या हो गया?” बोली, “तुझे देखकर लग रहा है कि लाशें बिछने वाली हैं आज। तैयारी रखनी चाहिए ना। ” हम अक्सर इतने ख़ूबसूरत होते नहीं हैं, जितना हमें हमारे चाहने वाले महसूस करा देते हैं। शुक्र है कि वो ऐसा करते हैं, वंना खुद को नापसंद करे कै सौ कारण तो हम ढूंढ़ ही लेते हैं…

sad stories in hindi love

यूं भी बड़े शहर में तीस से ऊपर का होना और सिंगल होना आपके स्वाभिमान, आपके सेल्फ रिस्पेक्ट को लगातार चलती एक छोटी-सी हथौड़ी की तरह छिलकर रख देता है। ख़ासकर तब जब दुनिया कहे कि आप तो सुंदर हैं, क़ाबिल हैं, दिलचस्प हैं, आपका साथ… लेकिन फिर भी प्यार ना मिले जिसके लिए ख़ुद ही खाना बनाने का मन करे, जिसके लिए सजने का जी करे।

हम सब चाहे जितनी आज़ाद ख़्याल फ़ेमिनिस्ट बन जाएं, कहीं न कहीं हमारे अंदर वही मासूम सीधी-सादी लड़की है, जो बचपन में मां को किसी भाई की शादी में सजी-धजी बनारसी सा ड़ी में ढेरों चूड़ियां पहने देखकर सोचती है कि हम कब एक ख़ूबसूरत दुल्हन बनेंगे? तबसे अब तक मेरी जैसी हज़ारों लड़कियां सच्चे प्यार की तलाश में 30 बरस गुज़ार देती हैं और फिर सोचती हैं, “अरे! हम तो अकेले रह गए!”

रियल लव स्टोरी इन हिंदी

अकेलेपन के इतिहास में दो सिंगल लड़कियों के इस अपार्टमेंट के लिविंग रूम के बीचोबीच खड़ा था, बिन बुलाया मेहमान–ये फूलों का गुलदस्ता। तन्हाई भुलाने का इंजेक्शन सा लग रहा था। क्‍या अंजली सही कह रही थी? सचमुच क्या किसी सीक्रेट एडमायरर ने भेजा था? ये कौन होगा? किसने भेजा होगा ये ख़ूबसूरत फूलों का गुलदस्ता? हॉल से बाहर निकले तो मैंने फिर से उसकी ओर पलटकर देखा, जैसे प्रॉस्पेक्टिंव पति मिल गया हो और उसे मैं छोड़कर नहीं जाना चाहती हूं।

sad short love stories in hindi

रिश्तों के मामले में काफ़ी अजीब-सा रिकॉर्ड रहा है मेरा। याद शहर में कॉलेज के दिनों में कभी ये सब सोचा ही नहीं। हालांकि अंजली के हाथों अक्सर रूलदार काग़ज़ पर शरमा-शरमाकर लिखे हुए लव लैटर्स चले ही आते थे।…to be continued…Part-2

( कहानी अभी बाकी है मेरे दोस्त ) Click Here to read Part-2> प्यार की कहानी हिंदी में

दोस्तों आपको हमारी(Emotional Sad Story Pyar Ki Hindi Kahani)कहानियाँ  कैसी लग रही हैं हमें मेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ इस कहानी को ज़रूर शेयर करें।

sad stories in hindi written Video

मेरे बारे में अधिक जानने के लिए हमें Follow करें ।

आपका दिन शुभ हो।

Leave a Comment