Sad love stories that will make you cry 2021 । Short sad love story
कहानी का शीर्षक है :- डियर डायरी
डियर डायरी अब मैं बड़ा हो गया हूं। परसों मेरा 10 वां
बर्थडे था। ढेर सारे गिफ्ट्स मिले। तुम भी उसी दिन मिली,
दादी ने तुम्हें गोल्डन पेपर मैं बांधकर मेरे हाथों में दिया,
तो कहा था, “ये लो तुम्हारी नई बेस्टफ्रेंड। बोलीं, मैं तुम्हें
सबकुछ सच-सच बता दिया करूं।”
दादी कह रही थीं कि जब वो छोटी थीं, तो तुम्हारी
जैसी एक और डायरी उनकी बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थी। मेरे
पास वैसे भी बातें शेयर करने के लिए कोई बेस्टफ्रेंड नहीं
है। मेरे को क्या है? सब बता दिया करूंगा। लेकिन समझ
लेना सीक्रेट इज़ सीक्रेट। सीक्रेट आउट, फ्रेंडशिप ब्रेक।
मम्मा और पापा तो हमेशा काम में लगे रहते है, उनके पास
मेरे लिए टाइम तो होता नहीं हैं। शायद इस पूरे घर में सिर्फ
मेरे पास मेरे लिए टाइम है। मैं मानता हूं, इतनी जल्दी तुम्हें
शायद मैं सबकुछ नहीं बता पाऊंगा। हम अभी-अभी मिले
हैं ना, लेकिन धीरे-धीरे जब हम और फ्रेंड्स बन जाएंगे तो
मेरे सारे सीक्रेट तुम्हारे होंगे।Sad love stories
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
Read Also:- मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
मैं अपने मम्मा-पापा और छोटी बहन मौली के साथ
यहां नेहरू नगर में रहता हूं। हमारा बड़ा-सा अपार्टमेंट है।
पापा कंप्यूटर की कंपनी में काम करते है और मम्मा घर
पर रहती हैं मेरे बर्थडे के लिए दादा-दादी भी आए थे
याद शहर से। बर्थडे पर बहुत सारे रीलेटिव्स और फ्रेंड्स
भी आए थे। ढेर सारे गिफ़्ट भी आए। जब सारे गेस्ट चले
गए, तो मैं बहुत एक्साइटिड था कि जल्दी-जल्दी प्रेजेंट्स
खोलूं। दादा-दादी सत्संग में चले गए। मैं वेट कर रहा था,
कितनी देर तक कि तभी दूसरे कमरे से ज़ोर-ज़ोर से आवाजें
आने लगीं। पापा और मम्मी फ़ाइटिंग कर रहे थे। मैं उठकर
उनके कमरे की ओर गया। प्रॉपरली नॉक करके दरवाज़ा
खोला। वो दोनों कमरे के बीचोबीच खड़े थे, और पापा के
हाथ में मम्मी का मोबाइल फ़ोन था। पापा ने मुझे ज़ोर से
डांटकर भगा दिया, बोले, “यहां बड़ों की बातें हो रही हैं,
यहां बच्चों की कोई जगह नहीं है।”Sad love stories
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
मैं तो ये सोचता था कि बर्थडे के दिन किसी को डांट
नहीं पड़ती है। मैं जाकर स्टडी वाली बालकनी में खड़ा हो
गया। नीचे मेरे कुछ फ्रेंड्स अभी भी घर की ओर जा रहे थे।
फिर से उनको बाय कहा। मैं नहीं चाहता था कि ये जो हर
चीज़ में मुझसे इतना जलते थे, वो जान जाएं कि मैं अपने
टेंथ बर्थडे के दिन अकेला बालकनी पर खड़ा रो रहा था।
क्या सबकुछ हमेशा ऐसा ही रहेगा! डियर डायरी, मैं पापा-
मम्मी से गुस्सा हो गया। मैंने बर्थडे केक भी नहीं खाया।
मम्मी मनाती रहीं पर मैं बस चुपचाप लेटा रहा। भाई अगर
बड़े लोग बच्चों जैसे बन जाएं, बच्चों को बड़ों जैसा गुस्सा-
गुस्सी भी करनी चाहिए ना। ठीक है, थोड़ी देर में दादा-
दादी आ गए। मैं दादी के पास जाकर सो गया।
पहले दादा-दादी भी हमारे साथ ही रहते थे लेकिन
पिछले साल वो किसी दूसरे घर में चले गए। मम्मी-पापा
ने कहा कि वो दूसरा घर उन्हें ज़्यादा अच्छा लगता है,
लेकिन मुझे लगता है कि वो यहां ज़्यादा ख़ुश थे और उस
घर में जाना ही नहीं चाहते थे। शायद जब लोग बड़े हो
जाते हैं तो अपने मम्मी-पापा से गुस्सा होकर कहीं और भेज
देते हैं। मैं ऐसा नहीं करूंगा। मैं जब बड़ा हो जाऊंगा, तो
दादा-दादी को वापस ले आऊंगा।Sad love stories
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
Read Also:- मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
दादी मेरी फ़ेवरेट है। उन्हें घुटनों में हमेशा दर्द रहता है
इसलिए मेरे साथ खेल नहीं पातीं, ज़्यादा चल नहीं सकती
ना। जब दादी के पैरों में दर्द होता है, तो वो ज़ोर से कमरे
में बैठकर आवाज़ लगाती है कि कोई आकर सामने वाली
अलमारी से दर्द वाला स्प्रे दे दे। शायद ये भी चाहती होंगी
कि कोई उनके पैर दबा दें, लगता है सब बिज़ी रहते हैं।
पिंटू भैया जो खाना बनाते है वो भी उनकी नहीं सुनते। कल
मैं अपना सारा काम छोड़कर, भाग के दादी के पैर दबाने
लग गया। दादी बोली, “तेरे हाथ अभी बहुत छोटे हैं बेटा,
जब बड़ा हो जाएगा ना, तो जी भर के दादी की सेवा कर
लेना।”Sad love stories
जब दादा-दादी हमारे साथ रहते थे, तो मैं हमेशा उनके
पास ही सोता था। ठीक बीच में दोनों मुझे रोज़ कहानियां
सुनाते थे। दादाजी तो भगवान जी की कहानी सुनाते थे
और दादी टार्ज़न और परियों की। दोनों में कॉम्पिटिशन
रहता था कि मुझे किसकी स्टोरी ज़्यादा पसंद आएगी।
बिना कहानी सुने मैं सोता ही नहीं था। जब मम्मा और
पापा का झगड़ा हो जाता था, तो मैं दादी से लिपटकर सो
जाता था। दादी कुछ गुनगुनाती, मेरे सिर पर हाथ फेरती
और मुझे नींद आ जाती थी। मैं बर्थडे के दिन से सोच रहा
था कि पापा-मम्मी में ये नया झगड़ा हुआ क्यों था? पापा-
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
Read Also:- मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
मम्मी का मोबाइल फ़ोन क्यों लिए हुए थे। मैंने आज सुबह
एक बहुत गंदी बात की। जब मम्मी बाथरूम में थीं, तो
मैंने जाकर उनके फ़ोन में देखा कि क्या था आख़िर। उसमें
मैसजेज में देखा, तो मम्मी का एक मैसज आया था। नरेंद्र
अंकल का एक। यू आर लुकिंग वैरी ब्यूटीफुल, हनी।
डियर डायरी अब मैं तुम्हें अपने पापा से मिलाता हूं,
वैसे तो वो हैं वर्ल्ड’स बेस्ट पापा। मैं और पापा संडेज़
को लेट उठते थे। दिनभर पार्क में क्रिकेट खेलते थे। शाम
को हम चारों डिनर करने बाहर जाते थे। बहुत मज़ा आता
था। मंडे को स्कूल जाना कितना गंदा लगता था। फिर
नेक्सट संडे का वेट करता रहता था, लेकिन कुछ टाइम से
पापा मेरे साथ नहीं खेलते। मुझे होमवर्क भी नहीं कराया।
मुझे मैथ्स नहीं पढ़ाई। हमें डिनर पर बाहर नहीं ले गए।
आजकल पापा बहुत जल्दी-जल्दी गुस्सा हो जाते हैं। कुछ
होगा, परेशान रहते होंगे। देर से घर आते हैं, तब तक मैं
और मौली सो जाते हैं। स्कूल जाने के टाइम तक पापा सो
रहे होते हैं। मैं मम्मी से बोलता हूं कि मैं पापा को उठा दूं
तो मम्मी कहती हैं आज नहीं पापा बहुत लेट आए थे ना।
पापा को परेशान मत करो। स्कूल जाओ। तीन दिन हो गए
मैं पापा से मिला ही नहीं। उनकी गोद में बैठकर स्क्रेबल
नहीं खेला। बस कभी-कभी सुबह उठता हूं, तो मेरे बेड-
साइड टेबल पर कोई गिफ़्ट रखा होता है। मम्मा बताती
हैं कि पापा लेकर आए थे, पर पापा कभी नहीं देते। ना
ही उस टॉय से मेरे साथ खेलते हैं। मुझे वो एक्सपेंसिव
टॉयज़ नहीं चाहिए ना। मुझे पापा चाहिए, जो मेरे साथ
उस खिलौने से खेलें।Sad love stories
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
Read Also:- मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
अभी वो बर्थडे के दिन वाली लड़ाई घर में चल रही है।
मैंने सुना पापा मम्मी से ऑफ़िस से फ़ोन से फ़ाइटिंग कर
रहे थे। मम्मी कह रही थी, “अगर उसने मुझे कॉम्प्लिमेंट दे
दिया तो मैं क्या करूं। उसका मुंह बंद कर दूं। तुम्हें शक है
मुझ पर तो साफ़-साफ़ क्यों नहीं कहते?” दादा-दादी चले
गए हैं। बड़ा प्रॉब्लम है। अब जब मम्मी-पापा का झगड़ा
होता है ना तो मेरे पास दादी नहीं रहती हैं। मेरा बड़ा-
सा कमरा है, जिसमें मैं एक कोने में डर के बैठा रहता हूं।
मम्मी-पापा तो ये भी नहीं समझते कि मुझे अंधेरे से कितना
डर लगता है।Sad love stories
एक दिन जब मामा के कमरे से ज़ोर-ज़ोर से पापा और
उनकी आवाजें आ रही थीं तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं
लगा। पापा कह रहे थे, “तो फिर हम सेपरेटली रह लेते है।
कुछ टाइम और ऐसे ही।” उस रात को मम्मी ने मुझे उनके
पास सोने भी नहीं दिया। मुझे अकेले नींद भी नहीं आई।
मम्मा-पापा ने कहा कि मैं अब बड़ा हो गया हूं इसलिए
मुझे अकेले सोना चाहिए। क्या था ऐसा उस दिन मम्मा के
फ़ोन में? इस बार तो झगड़ा कुछ ज़्यादा ही हो गया था।
मैं भी कम थोड़ी ही हूं, मैंने भी एक तरक़ीब सोची।
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
डियर डायरी अब मम्मा की बारी। मम्मा से थोड़ा डरता
हूं पर मुझे पता है कि वो मुझे सबसे ज़्यादा प्यार करती
हैं। मम्मी स्कूल में टीचर थीं। एक साल पहले मम्मा ने
स्कूल छोड़ दिया। अब पूरा दिन घर में रहती हैं, शायद
इसी कारण से कुछ ज़्यादा गुस्सा होती हैं। कहीं बाहर
नहीं जा पातीं, ना अपनी फ्रेंड से मिल पाती हैं। सुबह से
बस किचन में रहती हैं, स्कूल के लिए मुझे और मौली को
तैयार करती है फिर बस तक छोड़ने जाती हैं। जब मैं स्कूल
से आता हूं, तो मुझे होमवर्क कराके, फिर टेनिस क्लासेज़
ले जाकर, रात को खाना खिलाकर सुला देती हैं। दिनभर
मम्मी किसी ना किसी काम में लगी रहती हैं। मेरी मम्मी
इतना काम क्यों करती हैं? मुझे उनका इतना काम करना
एकदम अच्छा नहीं लगता हैं। वो ना हमारे साथ खेल पाती
हैं, ना खाना खाती हैं साथ में, ना रेस्ट करती हैं। ये सब तो
काम करने वाले भैया भी कर लेते ना? मम्मा तो मम्मा होती
हैं ना, सर्वेट थोड़ी। मम्मा डिनर भी हमारे साथ नहीं करती
हैं। आजकल पापा की तरह गुस्से में रहती हैं।Sad love stories
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
आई विश कि मैं दादा-दादी के पास जाकर रह पाता।
अब हम कभी-कभी जाते हैं उनसे मिलने। पंद्रह दिन में एक
बार। मैं उनसे फ़ोन पर ज़रूर बात करता हूं रोज़। स्कूल की
सारी बातें बताता हूं। मुझे वो बड़ा-सा कमरा नहीं बल्कि
मेरे दादा-दादी चाहिए। मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं। जब
पापा ऑफ़िस से देर से आते हैं, तो मम्मी-पापा की फिर
किसी ना किसी बात पर लड़ाई हो जाती है। पापा गुस्से में
खाना नहीं खाते। मैं चुपके से उन्हें अपने कमरे के कोने से
झांककर एक बार देख लेता हूं। आते ही लैपटॉप खोलकर
बैठ जाते हैं, देर रात तक काम करते हैं और ढेर सारी
सिगरेट पीते हैं। पापा इतनी सिगरेट क्यों पीते हैं? सिगरेट
पीना अच्छा नहीं होता ना? मेरे स्कूल में मैम ने बताया था।
उससे लंग्स ख़राब हो जाते हैं। तो पापा के भी लंग्स ख़राब
हो जाएंगे ना?Sad love stories
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
डियर डायरी, मैंने तुम्हें बताया था ना पापा-मम्मी की
फ़ाइटिंग ख़त्म करने के लिए एक ट्रिक सोची थी। अभी
कुछ देर पहले मैं स्कूल से लौटा हूं। मम्मा बाथरूम में हैं।
मैंने उनका मोबाइल फ़ोन उठाया। मम्मा-पापा कहते हैं ना
कि आजकल के बच्चे गेजट्स के मामले में बड़ों से भी आगे
होते हैं। मैंने एक मैसेज़ टाइप किया–आई एम सॉरी! और
पापा के नंबर पर भेज दिया। फिर मुझे नहीं पता कि मेरी
ट्रिक काम करेगी या नहीं? देखते हैं। तब तक अपनी छोटी
से मिलवा देता हूं। मौली। वो तो मेरा टॉय है। बहुत ही
क्यूट और स्वीट है। उसके की-कर्ली बाल हैं, भूरी आंखें
हैं। उसकी और मेरी शक्ल बिल्कुल नहीं मिलती है। मैं
चाहता हूं कि वो जल्दी से जल्दी बड़ी हो जाए, ताकि
हम ढेर सारा खेले। मैं उसे स्कूल लेके जाऊंगा, अपने फ्रेंड
से मिलवाऊंगा। आजकल वो बहुत ज़िद्दी हो गई है। हर
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
चीज में परेशान करती है। उसके मन की थोड़ी-सी भी ना
करो ना तो ज़ोर-ज़ोर से रोने लगती है। जब मम्मा उसे
खाना खिलाती हैं, तो मुझे उसके सामने डांस करना पड़ता
है ताकि वो खाना खा ले। उसमें भी वो एक घंटा लगाती
है। थक जाता हूं मैं डांस करते-करते। यार जब हम घूमने
जाते हैं, तो किसी भी चीज़ के लिए ज़िद करने लग जाती
है या मेरी ही किसी चीज़ के लिए ज़िद करने लग जाती
है, फिर गुस्से में चीजें तोड़ती है। एक बार तो मुझे दांत से
काट ही लिया। मम्मी हमेशा मुझे कहती हैं, “तुम दे दिया
करो ना वो तुम्हारी छोटी बहन है। तुम बड़े हो।” लेकिन
मैं कुछ और टाइम बच्चा रहना चाहता हूं। अब शायद सब
एक्सेप्ट करने लगे हैं कि मौली को अपना सबकुछ देने लग
जाऊंगा, बड़ा बनकर। चाहे मुझे अच्छा लगे या ना लगे।
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
Sad love stories
बस इसलिए कि वो रोए ना। मैं कुछ मांगता नहीं इसका
मतलब ये नहीं कि मेरी सारी चीजें उठाकर मौली को दे दें।
मुझे लगता है पापा-मम्मी सिर्फ़ मौली को प्यार करते हैं।
अभी रात को हम श्रीवास्तव अंकल के घर डिनर से आ
रहे हैं। वो मेरे पापा के बॉस हैं। मौली को मेरा वीडियो
गेम खेलना था। मैं खेल रहा था, मैंने उसे मना किया, तो
उसने गुस्से में उनके घर के दो कांच के गिलास तोड़ दिए।
मम्मी ने मुझको ज़ोर से थप्पड़ मारा।Sad love stories
बोली, “वो तो बच्ची है। तुम क्यों उसे परेशान कर रहे हो?”
मम्मी ने कभी मारा नहीं था मुझे ऐसे और वो भी किसी और के घर पर।
वो भी जब मेरी ग़लती नहीं थी। वापसी में मौली और मैं पीछे की
सीट पर बैठे थे। वो सो गई थी मुझे पिटवाकर। मैंने उसे
गोद में ले लिया। चाहे जो हो, मेरी प्यारी बहन है ना और
पीछे की सीट से मैंने देखा कि जब पापा ने गेयर बदलने
के लिए गेयर पर हाथ रखा, तो मम्मी ने भी अपना हाथ
आगे बढ़ा दिया। और जब गाड़ी ट्रैफ़िक लाइट पर रुकी,
तो दोनों कुछ देर तक हाथ पकड़े रहे। मैं तो पिट गया था
लेकिन चलो किसी का तो भला कर दिया।Sad love stories
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
डियर डायरी, मम्मी-पापा की फिर से दोस्ती हो गई
है। उनका बैंक्यू एक्सेप्ट कर लिया है। ये दोस्ती कब
तक चलेगी मुझे नहीं पता। लेकिन अभी का प्रॉब्लम तो
मैंने सॉल्व कर लिया है। जेम्स बॉन्ड हूं ना मैं। नहीं, नहीं
शरलक होम्स? एक केस मैं अभी तक सॉल्व नहीं कर
पाया हूं। दादा-दादी वाला केस। लेकिन मैं कुछ तरकीब
करूंगा। अरे बहुत ट्रिक्स आती हैं मुझे। मेरे फ्रेंड तो कहते
हैं मुझे इंडिया का प्राइम मिनिस्टर होना चाहिए। मैंने भी
कह दिया, मैं सारे बच्चों को फ्री टॉयज दिलवा दूंगा। काम
करने वाली आंटी के बच्चे को भी ताकि वो शैतानी ना
करे। ये मौली की बच्ची भी ना शायद इस प्लान से कंट्रोल
में आ जाएगी। लेकिन ऐसा क्या करे कि ये बड़े लोग भी
शैतानी ना करें। इनका कुछ करना होगा।Sad love stories
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
वो ट्रिक मैं सोच नहीं पाया हूं अभी तक। ये बड़े लोग
समझते हैं कि ये बस बड़े हो गए ना। मतलब हम बच्चों
से ज़्यादा समझदार हो गए हैं और ये कि हम बच्चे तो
बस स्टूपिड हैं। कुछ जानते ही नहीं हैं। पापा भूल गए हैं
कि लास्ट इयर मैंने उन्हें कहा था कि दीवाली पर पटाखे
मत लाओ, उससे पॉल्यूशन होता है और उन्हें हमारे ही
जैसे बच्चे बनाते हैं। हमारे टीचर ने बताया था। मैंने पापा
से कहा था कि चिप्स खाकर पैकेट सड़क पर मत फेकों,
रख लो आगे डस्टबिन में फेकेंगे। पापा मुझे कहते हैं कि
होमवर्क टाइम पर करो। पर अपना ऑफ़िस वर्क टाइम पर
करते हैं क्या? घर पर ऑफ़िस वर्क करते रहते हैं। मम्मी
पर भी ध्यान नहीं देते, हम पर भी नहीं। पापा-मम्मी बहुत
अच्छे हैं, पर कभी-कभी शैतानी करते हैं।Sad love stories
Sad love stories that will make you cry । Short sad love story
डियर डायरी, देखो कहना हमारा काम है। हम तो सिर्फ़
कह सकते हैं। बाक़ी तो ये बड़े हो गए हैं। अब अपना
अच्छा-बुरा पूरी तरह से, प्रॉपरली सोच लिया है। डियर
डायरी मैंने आज बहुत बड़ा डिसीज़न लिया है। अभी सिर्फ़
तुम्हें बता रहा हूं, मैंने डिसाइड किया है कि जब मैं बड़ा
होऊंगा, तो मैं इन बड़े लोगों की तरह नहीं बनूंगा। पापा-
मम्मी की तरह नहीं बनूंगा। मम्मी-पापा ने मुझे बचपन
से इतना डिसिप्लीन मैं रखा, हर चीज़ में नो बोला। मैं
तो सोचने लगा था कि मेरा नाम ही नो है। मैं वैसा नहीं
बनूंगा। मैं सिगरेट नहीं पिऊंगा, बिना बात के गुस्सा नहीं
करूंगा, अपनी वाइफ़ से झगड़ा नहीं करूंगा, अपनी लैप
पर लैपटॉप नहीं, अपने बेटे को बिठाऊंगा। अपने पापा-
मम्मी को अपने से दूर नहीं भेजूंगा। डियर डायरी, तुम मेरा
ये डिसीज़न याद रखना और अगर कभी भटकने लगू तो
मुझे बताना। मुझे वैसा ही बनना है, जैसा मैं बनना चाहता
हूं। एक अच्छा इंसान।Sad love stories