Hindi Short Moral Stories for kids with moral | Bacchon ki kahani

Moral stories for kids to read in Hindi Kahani | Best Hindi Short Moral Stories for kids with moral | Bacchon ki Kahani

Best hindi short stories for kids with moral | bacchon ki kahani
children’s short stories

Best Panchtantra Ki Kahaniyan in Hindi with Moral-पंचतंत्र की कहानी

कहानी का शीर्षक है – ताक़तवर कौन
स्कूल में आधी छुट्टी हो गयी थी. सब छात्र अपने-अपने ढंग से छुट्टी का इस्तेमाल कर रहें थे. ज्यादातर छात्र नास्ता कर रहें थे. बहुत से खेल रहें थे. कुछ वैसे ही गपशप कर रहें थे. पंकज और श्याम आपस में कुश्ती लड़ रहे थे. वे दोनों यह देखना चाहते थे की उन दोनों में से कौन ज्यादा ताकतवर है. दोनों एक-दुसरे को चित करने में लगे थे.

Moral stories for children in Hindi

Read Also- Best Panchtantra Ki Kahaniya

जहाँ वे कुश्ती लड़ रहें थे वही पास में पत्थरों का ढेर भी पड़ा हुआ था. कुश्ती लड़ने में वे इतने खोये हुए थे कि उन्हें इस बात का ध्यान ही नहीं रहा. कुश्ती लड़ते-लड़ते वे पत्थरों के ढेड़ के पास पहुँच गए, तभी पंकज का दाव लग गया. उसने श्याम की टांग-में-टांग अड़ा कर उसे गिडा दिया.
गिरने से श्याम का सिर पत्थरों से टकरा गया था.  एक पत्थर की नोक उस के माथे में चुभ गई. उसके सिरसे खून बहने लगा. वह जोरजोर से रोने लगा. थोड़ी ही देर में मैदान में खेल रहे बाकी छात्र भी उन दोनों के पास इकट्ठे हो गए.

short moral stories for kids

 

बड़ी कक्षाओं के कुछ छात्र उन दोनों को प्रधान अध्यापक के पास ले गए. प्रधान अध्यापक ने उन की बात सुनी और ध्याम के माथे पर तुरंत पट्टी बांध दी. कुछ देर बाद प्रधान अध्यापक ने दोनों से कुश्ती लड़ने का कारण पूछा. दोनों ने कुश्ती लड़ने का कारण सचसच बता दिया. उन्होंने यह भी बता दिया कि कुश्ती लड़ते समय उन्हें पास में पड़े पत्थरों का ध्यान ही नहीं रहा था.
free children’s short moral stories

 

प्रधान अध्यापक ने पंकज और श्याम को खूब फटकार लगाई. उन्होंने कहा, “तुम स्कूल में लड़ने के लिए नहीं आते हो. तुम यहाँ पढना-लिखना सीखने आते हो. “तुम खुद ही कह रहे हो कि लड़ाई के समय तुम्हें यह ध्यान नहीं रहा था कि पास में पत्थरों का ढेर पड़ा है. लड़ाई बुरी होती है. लड़ाई करते समय हमें कुछ होश नहीं रहता.
“तुम्हें इतनी अक्ल रखनी चाहिए कि कोई भी आदमी सिर्फ अच्छा शरीर होने से ही ताकतवर नहीं बन सकता. तुम खा-पीकर खूब मोटे हो सकते हों, ताकतवर हो सकते हो, लेकिन ज्ञान के बिना तुम बिलकुल कमजोर हो. बिना ज्ञान एवं समझदारी के तुम्हारे शरीर की ताकत बेकार है.
Best short moral stories ever

 

“वास्तव में ताकतवर वे होते हैं जो समझदारी के बल पर ताकतवर बनें, शरीर के साथ-साथ मन भी ताकतवर हो. “कुश्ती लड़ने या वैसे लड़ने से ताकतवर नहीं बना जा सकता. प्रेम से रहना, एक-दुसरे की सहायता करना, मित्रता बढ़ाना ही ताकतवर बनने का रास्ता है. इसी से तुम्हें जीवन में सफलता मिल सकती है.” पंकज और श्याम  ने प्रधानाध्यापक की बातें बड़े ध्यान से सुनीं और आगे से वैसा ही बनने का फँसला किया.
Moral of the Story– बिना ज्ञान एवं समझदारी के तुम्हारे शरीर की ताकत बेकार है. प्रेम से रहना, एक-दुसरे की सहायता करना, मित्रता बढ़ाना ही ताकतवर बनने का रास्ता है. इसी से तुम्हें जीवन में सफलता मिल सकती है.
Hindi stories kids video

मेरे बारे में अधिक जानने के लिए हमें Follow करें ।

Leave a Comment