Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
कहानी का शीर्षक है:-धूप का कोना–पार्ट 2
Part 1- धूप का कोना–पार्ट 1
Part 3- धूप का कोना–पार्ट 3
चांदनी रात थी। सिविल लाइंस का पप्पू प्रेसवाला और
उसका बेटा पप्पू, दोनों अपने काम से जल्दी फ़ारिश हो
गए थे। सात ही बजे थे कि दोनों पप्पुओं ने अपनी प्यारी
कोयलेवाली प्रेस में जलता कोयला बुझाया, साइकिल
उठाई और आगे-पीछे बैठकर चल दिए बाज़ार के बीच से
चर्र-चर्र साइकिल चलाते हुए। पीछे लड़का एक हाथ से
कैरियर और एक हाथ से सीलबंद लिफ़ाफ़ा ऐसे पकड़े था
जैसे वो यमराज हो और उसकी मुट्ठी में किसी की जान।
आधे घंटे बाद दोनों बाप-बेटे मछली मोहल्ले में गली
नंबर सत्ताइस बटा ग्यारह में एक बड़े से मकान में एक
पाइप पर लटके हुए थे।Sad stories about love
पप्पू सीनियर फुसफुसाया, “इतने जोखिम भरे काम के
लिए सौ रुपइया कम नहीं था क्या?”
अंदर से किसी बुजुर्ग की आवाज़ आई, “कौन है?”
इससे पहले कि मोहल्ले के सारे कुत्ते और चौकीदार
बाप-बेटे के पीछे पड़ जाते, वो दोनों पहली मंज़िल पर
कबीर के कमरे के आगे बरामदे में कूद चुके थे।
कबीर बिस्तर पर लेटा हुआ चुपचाप छत की ओर देख
रहा था। आवाज़ सुनते ही तेजी से दरवाज़े के पीछे से
हॉकी स्टिक उठाकर बाहर निकल आया। पप्पू सीनियर
की घिग्घी बंध गई। बेटा बोला, “भैया, हिना जी ने आपके
लिए चिट्ठी भेजी है और कहा है कि आपसे दो सौ रुपइया
भी ले लें!” पैसे लेकर धूर्त बाप-बेटा रवाना हो गए।
चांदनी से धुली रात में कबीर छत की मुंडेर पर खड़े
होकर चिट्ठी पढ़ने लगा। प्यार का पहला ख़त था, लेकिन
कैसी विडंबना थी! एक नए खूबसूरत रिश्ते का इश्तहार,
दिलों के मिल जाने का साइनपोस्ट, किसी को पा लेने
की अख़बार की हेडलाइन होता है प्यार का पहला ख़त।
लेकिन ये ख़त मिलन नहीं, जुदाई का इश्तहार बनकर आ
रहा था।Sad stories about love
इसे भी पढ़े- Sad love stories that make you cry in Hindi
Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
हिना शहर छोड़कर जा रही थी।
चिट्ठी में लिखा था, “प्यारे कबीर! जब तक तुम्हें ये ख़त
मिलेगा, मैं अपना सामान पैक कर चुकी होऊंगी। एक
अलविदा तो तुमसे सनसेट पॉइंट पर कह चुकी हूं। एक
और अलविदा कहने का जी कर रहा था। अलविदा का
ही सही, कोई तो रिश्ता बना रहे मेरा-तुम्हारा। इसलिए ये
ख़त लिख रही हूं। मुझे ख्यालों में रखना। रोज़ मुझे याद
करके कम-से-कम एक शेर लिख देना। जब मैं वापस
आऊंगी तो दोनों बारिश में भीग चुकी किसी सुनसान छत
पर बैठकर एक साथ सब पढ़ेंगे और थोड़ा-सा हंस लेंगे।”
चांदनी में धुली अपनी घर की छत पर नम आंखों से वो
हैंडसम शायर कबीर हिना का ख़त पढ़ रहा था।
हिना ने आगे लिखा था, “मेरे मां-बाप ने फैसला किया
है कि वो अपनी बेटी के हुनर की दुकान मुल्क में हुनर के
सबसे बड़े सुपरमार्केट मुंबई में जाकर जमाएंगे। ऐसा नहीं
कि मेरे बड़े-बड़े सपने नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि मैं मुंबई नहीं
जाना चाहती थी। ये तो कबसे मेरा सपना था। संगीत ही
तो मेरी जिंदगी है। लेकिन मेरी जिंदगी में अब एक और
ज़िंदगी जुड़ गई है–तुम्हारी।Sad stories about love
“जबसे होश संभाला है, अंधेरों के शहर में बड़ी हुई
हूं। अपने ही साये के पीछे भाग रही हूं। बचपन से ही
इतनी शोहरत मिल गई कि बचपन ही नहीं देख पाई।
सहेलियों के साथ रस्सी नहीं कूद पाई। गुड्डे-गुड़ियों की
शादी नहीं करा पाई। बड़ी हुई तो बरामदे में पापा के
साथ बैठकर लूडो नहीं खेल पाई। इत्मीनान से मां के साथ
बैठकर मेहंदी नहीं लगा पाई क्योंकि मां-पापा तो मेरे साथ
बरामदे में बैठकर चालीस वॉट की रोशनी में लूडो नहीं
खेलना चाहते थे। वो तो मुझे हैलोजन की रोशनी में नहाए
स्टेज की चकाचौंध के बीच देखना चाहते थे। लेकिन इस
चमचमाती रोशनी में कितना अंधेरा था। मेरी जिंदगी जैसे
एक तंग गली बनकर रह गई थी–अंधेरे से भरी, सुनसान।
और मेरी इस जिंदगी के सर्द अंधेरे में तुम एक धूप का
कोना हो।Sad stories about love
इसे भी पढ़े- दफ्तर मैं जैसे ही पहुंची, तो दूर से बॉस चले आ रहे थे।मैंने ‘गुड मॉर्निंग’ कहा। वो मुस्कुरा रहे थे।कुछ ज़्यादा ही,जैसे कोई बिल्ली दूध चट करने के बाद मूंछे हिला रही हो।ऐसा क्या राज था भाई!अपने केबिन पहुंची तो देखती हूं कि मेज़ परएक लिफ़ाफ़ा रखा है।
Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
कबीर उस रात सो नहीं पाया। सुबह बेमन से डिग्री
कॉलेज गया। किसी से कोई बात नहीं की, अपने सबसे
अच्छे दोस्त अहमद से भी नहीं। कभी-कभी तन्हाई से
अच्छा कोई दोस्त ही नहीं होता, ख़ासकर तब, जब
जिसको दोस्त चुना हो वो आपको तन्हा छोड़कर जा रहा
हो। शहर के एक दूसरे हिस्से में हिना अपने घर से टैक्सी में
रेलवे स्टेशन के लिए निकल पड़ी थी। साथ में उसके मां-
पापा थे। रियलिटी शो के लिए सेलेक्शन का पहला दौर
मुंबई में अगले ही दिन था। टैक्सी सिविल लाइंस से बस
निकली ही थी, गांधी मैदान की ओर बढ़ ही रही थी कि
एक ट्रैफ़िक लाइट पर हिना ने ड्राइवर को कहा, “भइया,
राइट टर्न ले लो। एक मिनट डिग्री कॉलेज जाना है।”
मां-पापा कुछ कहते, इससे पहले वो बोली, “म्यूज़िक
टीचर का आशीर्वाद लेना है।”Sad stories about love
दस मिनट बाद हिना डिग्री कॉलेज के स्टाफ़रूम में
एकदम भौचक्के कबीर के सामने खड़ी थी। बोली,
“अगर तीन बार अलविदा ना कहो तो हमारे यहां अपशकुन माना
जाता है।” हिना ट्रेन में खिड़की के पास बैठी थी। मां-पापा ऊंघ
रहे थे। हिना की आंखों में नींद कहां थी? जैसे एक शहर से
दूसरे शहर नहीं, एक दुनिया से दूसरी दुनिया की ओर जा
रही थी आज। एक तरफ़ था उसका छोटा-सा शहर–याद
शहर, जहां गर्मियों में सब्ज़ी-मंडी में आम के ठेले उतरते
थे और बच्चे घरों में उन्हें चट करने के इंतज़ार में रहते थे।
जहां जाड़ों में मूंगफली वाले गलियों में घूमते रहते थे, जहां
मम्मियां बरामदों में बड़ी, मंगौड़ी और अचार के लिए नीबू
सुखाने के लिए रखती थीं। और उधर सैकड़ों किलोमीटर
दूर था उसके बरसों पुराने सपनों का शहर–मुंबई, जहां
याद शहर की स्टार, उसकी राजकुमारी हिना कितने सैकड़ों
Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
इसे भी पढ़े- रोमांटिक कहानी लव स्टोरी
देखने वाला कबीर एक दिन अपनी मां के कमरे में कुछ
उनका हाथ नहीं उठता था। लेकिन खुले हाथों से अफ़रातख़र्च करने को जो मिल रहा था, इसलिए उठनेवाले हाथों
ने थोड़ी कंजूसी शुरू कर दी थी।Sad stories about love
Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
हिना अक्सर अकेले में कबीर को चिट्ठियां लिखकर
या फ़ोन करके ये सब बताती रहती थी। लेकिन चिट्ठियां
लिखना भी एक तरह से दूरियां नापना ही तो होता है।
हिना नए शहर में कुल मिलाकर रम रही थी। वो हमेशा से
बड़ा सोचती थी और बड़ा शहर ही उसका असली घर था।
लेकिन कई महीनों पहले इत्तफ़ाक़ से ग्रीन रुम में हुई एक
मुलाक़ात उसकी आंखों में अब तक ख़त्म नहीं हुई थी।
कबीर के साथ बिताया वो एक लम्हा, जिसे वो याद
शहर में छोड़कर आ गई थी, उसके बिना वो अधूरी थी।
उस एक लम्हे की याद में कितने लम्हे तन्हाई में बिता चुकी
थी–बारिशों को देखते, रात को खिड़की से बाहर ख़ामोश
झांकते, पंद्रहवीं मंज़िल के अपने घर से दूर सड़क पर
गाड़ियों की चमकती लाइटें देखते और ये सोचते कि ऐसे
ही चमक रहा होगा तारों से भरा, याद शहर का आसमान।
मुंबई आकर हिना ने वो भी करना शुरू कर दिया था
जो लालच में डूबे उसके मां-बाप ने स्टेज शो की तारीखें
गिनते-गिनते उसे कितने सालों से ठीक से नहीं करने दिया
था–रियाज़। हिना संगीत में डूबती जा रही थी। उसकी
कला लगातार निखर रही थी। जल्द ही मेहनत का फल भी
मिलने लगा। उसके बचपन का सपना पूरा हो गया। उसे
बॉलीवुड फ़िल्म में गाना गाने को मिल गया था।
स्टूडियो में जाने से पहले कबीर को फ़ोन किया और
फिर स्टूडियो से आने के बाद भी। कुछ महीने बाद गाना
रिलीज़ हुआ और हिट हो गया। कबीर की खुशियों का
ठिकाना ही नहीं था।Sad stories about love
Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
एक दिन अचानक सड़क पर चलते हुए उसने वो राज़
पढ़ लिया जो हिना सरप्राइज़ देने के लिए उससे कबसे
छुपा रही थी।
हिना का, बॉलीवुड सिंगर हिना का, याद शहर में
आलीशान कॉन्सर्ट होने वाला था। एक बार फिर वो
आमने-सामने आनेवाले थे।
कबीर मार्केट में हिना के कॉन्सर्ट का पोस्टर देखते ही दौड़ा-
दौड़ा अहमद के घर पहुंचा। बोला, “हिना का कॉन्सर्ट है
सत्ताइस तारीख़ को। उसने मुझे बताया नहीं क्योंकि वो
मुझे सरप्राइज़ करना चाहती होगी। लेकिन इस बार उसके
मां-बाप के कारण मिलना बहुत मुश्किल होगा यार।
प्लीज़ कुछ कर दे भाई।”Sad stories about love
अहमद ने झूठ-मूठ नाटक करते हुए कहा, “यार उस
दिन मैं थोड़ा मसरूफ़ हूं। आ नहीं पाऊंगा।”
कबीर समझ गया। उसने ट्रंप कार्ड फेंका। “पंद्रह साल
की दोस्ती है हमारी। तू इतना भी नहीं कर सकता है?”
अहमद ने लंबी सांस लेते हुए कहा, “तुम शायर
लोग ना औरतों को ही नहीं, मर्दो को भी फंसा लेते हो
कमबख़्त।Sad stories about love
Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
कॉन्सर्ट के बाद किसी तरह हिना के मां-बाप से बचते
हुए दोनों को किसी सुरक्षित जगह पर मिलवाने की योजना
बनाई गई। मिशन का नाम रखा गया, ऑपरेशन मुलाक़ात
और इसके कमांडर बनाए गए अहमद वारसी।
अहमद बिना शक पैदा किए हिना से फ़ोन पर बात कर
सकता था क्योंकि वो उसका टीचर रहा था। सारी तैयारी
पक्की हो गई। कॉन्सर्ट की सुबह अहमद की बीवी नग़मा
गुस्से में ड्रॉइंग रूम में आई और बोली, “आपके बैग में
किसी औरत का बुक़ा है!”Sad stories about love
अहमद ने जूते पहनते-पहनते मुंह उठाकर कहा,
“तुम्हारा ही है नामा। बच्चे नाटक की तैयारी कर रहे हैं।
उन्हें चाहिए था।”
रात को कॉन्सर्ट शुरू हुआ। जैसे ही हिना स्टेज पर आई,
लोग तो पागल हो गए। उसका बॉलीवुड का गाना हर नाई
की दुकान पर अब रोज़ बजता था।
कबीर की आंखों में आंसू आ गए। इतने दिन बाद
उसने अपनी हिना को देखा था, वो भी तीस फुट दूर से।
बला की खूबसूरत लग रही थी। उसके मां-बाप आगे बैठे
थे, वीआईपी एरिया में सोफे पर। कॉन्सर्ट ख़त्म हुआ,
ऑपरेशन मुलाक़ात चालू।Sad stories about love
Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
ग्रीन रूम से एक मोहतरमा बुर्का पहनकर निकलीं।
सबने सोचा, कोई फ़ैन है। ऑटोग्राफ़ लेने आई थी।
लेकिन बुर्के के भीतर तो ऑटोग्राफ़ देने वाली ख़ुद ही थी।
अहमद के स्कूटर के पीछे बैठ गई और इससे पहले कि
कोई समझ पाता, चिड़िया उड़ चुकी थी।
याद शहर के पुराने इलाके में किसी पहुंचे हुए सूफ़ी की
मज़ार है। वहां आज सालाना उर्स चल रहा था। दरगाह
के बाहर दोनों मिले। पहली बार कबीर ने हिना को अपनी
बांहों में भर लिया।Sad stories about love
हिना ने कहा, “मैंने चोरी से अपना एक बैंक अकाउंट
खोल लिया है। पापा को पता नहीं है। कुछ पैसा आ गया
है उसमें। जल्द ही मैं किराए का मकान लेकर अलग रहने
लग जाऊंगी। मैं तुम्हें फ़ोन करूंगी। तुम फ़ौरन आ जाना।
फिर हम शादी कर लेंगे।”
दोनों अंदर गए और मज़ार पर सर झुकाया। कितनी
दुआएं मांगनी थीं उन्हें। वो रात अभी ख़त्म नहीं हुई थी।
खुशियों के कुछ लम्हों में हिना कबीर के साथ भीग तो
चुकी थी, अब तकलीफ़ के समंदर में डूबना था।
बुर्का पहनकर ग्रीन रूम से निकली, लेकिन उसके पांच
मिनट बाद उसके मां-पापा वहां पहुंच चुके थे और उसका
राज़ बेनक़ाब हो गया था। याद शहर वापस आने के बाद
जैसे उसके मां-बाप को जल्लाद होने का शौक फिर से चढ़
चुका था। बाप का हाथ ऐसे उठा कि अंगूठी में जड़े नग
का कोना उसके गालों को खरोंच गया।Sad stories about love
Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
लाखों दिलों की धड़कन हिना उस दिन डरी-सहमी
अपने होटल के आलीशान कमरे में अंधेरे में भूखी बैठी
रही। उसे चाहिए था कबीर–उसके अंधेरों में धूप का
कोना। खाना ऑर्डर करने की मनाही थी। किसी से फ़ोन
पर बात करने की मनाही थी। जिंदगी जीने, सपने देखने
की मनाही थी।
अगली सुबह लोकल प्रेस रिपोर्टर आने वाले थे, याद
शहर की स्टार हिना का इंटरव्यू लेने। लेकिन स्टार तो
रातभर सोई नहीं थी। उसने पिछली शाम को शो के पहले
से कुछ खाया तक नहीं था और उसके दाहिने गाल पर चोट
का निशान था।Sad stories about love
उसके पापा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दी और आनन-
फानन मुंबई वापस लौट गए। कबीर को ये सबकुछ पता
ही नहीं चला। वो अख़बार में हिना के इंटरव्यू की तस्वीरें
ढूंढ़ता रहा कि किसी बहाने तो उसका चेहरा दिख जाए।
अब उसे बस एक ही इंतज़ार था–हिना के फ़ोन का।
कबीर ने कॉलेज में प्रिंसिपल को बता दिया था कि वो
लंबी छुट्टी पर जाना चाहता है। अपने फ़िक्स्ड डिपोजिट
तोड़ लिए थे, नई क़मीज़े ख़रीद ली थीं। बस फ़ोन आने
और टिकट कटाने की देरी थी। उधर मुंबई में हिना पर
पहरा ऐसे बढ़ गया था जैसे उम्रकैद काट रहे कैदी पर पांच
और उम्रकैद लगा दिए गए हों। कहीं जाने की आज़ादी
नहीं थी। बस एक दिन एक शादी में जाने दिया गया।
रियलिटी शो में फ़ाइनल्स में उसके टक्कर की प्रतियोगी
रुपा अस्थाना की बहन की शादी थी।Sad stories about love
Sad stories that will make you cry about death । Sad stories about love
कबीर अभी भी उसके फ़ोन का इंतज़ार कर रहा था।
इधर शादी में हिना को कुछ अटपटा लगने लगा। वो शादी
से निकल गई। रात बीत गई। कई दिन बीत गए। हिना
घर से नहीं निकली। कबीर एक फ़ोन कॉल का इंतज़ार
करता रहा, लेकिन उस शादी की रात ऐसा कुछ हुआ था
कि वो फोन अब नहीं आ सकता था। रियलिटी शो की
उसकी प्रतियोगी रूपा अस्थाना ने हिना की मिठाई में ना
जाने कब सिंदूर मिला दिया था। आवाज़ की मल्लिका
हिना अपनी आवाज़ खो चुकी थी।
A new best love story in Hindi