New short motivational stories with moral in hindi for class 1 to 9

Motivational stories for kids | Funny inspirational stories with morals | Moral stories for children in Hindi

New short motivational stories with moral in hindi for class
New short motivational stories with morals in Hindi for class
पंचतंत्र की कहानियां हिंदी में आज की कहानी है- मिठाईयों के देश में

Short moral stories for kids pdf

Read also-  Best Panchtantra Ki Kahaniyan in Hindi with Moral

बेबी लुलु को यदि साक्षात भगवान के भी दर्शन हो जाए तो वह उनसे यही वरदान मांगे गी कि, हे भगवान जी, तुम मुझे अपने मिठाइयों के खजाने की चाबी दे दो। यह तो लुलु की मिठाई की शौकीनों का एक छोटा सा उदाहरण है।  यदि उसका बस चले तो वह सारा संसार सारे घर आदमी नदी कुएं दीवारें वगैरह सभी कुछ मिठाइयों का बनवा दे लेकिन। तकदीर की बात एक दिन लुलु सचमुच ही ऐसे संस्कार में जा पहुंची।

जहां की सब वस्तुएं तरह-तरह की मिठाइयों से भरी गई थी। बात यह हुई कि उस दिन लुलु के लाख जिद करने रोने धोने पर भी उसकी मांगे उसके बीमार पड़ने के डर से मिठाई नहीं खाने दिया गया। मारे गुस्से के लुलु भूखी ही अपने छोटे से कमरे के छोटे से बिस्तर पर पड़ गई और सुबकती सुबकती पता नहीं कब कल्पना लोक में पहुंच गई। अरे यह मैं कहां जंगल में आ गई।

Moral Stories for children in Hindi

 

लुलु भुखे प्यासे कुलबुला उठी। अचानक हवा के एक ठंडे झोंके के साथ मिठाइयों की एक मिली जुली सुगंध लुलु की नाक से जा टकराई। आगे एक बड़ा सा सुंदर फाटक मिला। फाटक पूरा मोटे-मोटे रसीले गन्नों से बना था। दोनों और मोतीचूर के बड़े-बड़े लड्डुओं के बल्ब जल रहे थे। उसी दूसरी तरफ एक बड़ा सुंदर बगीचा था। वहां पर अनगिनत पेड़ों में फल फूल की जगह मॉडर्न और पेरिन की सब तरह की टॉफियां लगे हुए थे।

लुलु के मुंह में पानी भर गया उसने टॉफियों से जो दृष्टि हटाई तो वह एक विशाल महल के खूबसूरत दरवाजे पर अटक गई। सारा महल बाहर से ताजे कलाकंद का बना था। उस पर जगह-जगह लगे चांदी वर्क गहनों की तरह झिलमिला रहे थे। कलाकंद में लगे पिस्ता बादाम नगीने से प्रतीत हो रहे थे। लुलु के आनंद की सीमा ना रही ऐसी मनपसंद मिठाइयों को सामने पाकर उसकी भूख पूरे जोर से मचल परी।

Short motivational stories with moral

 

खैर किसी तरह स्वयं को काबू में रख कर वह महल के भीतरी हॉल में घुसी। महल की ईटें अलग-अलग रंगों की मिठाइयों के चौकोर टुकड़ों से बनी थी। रोशनदानों में जलेबी से जाली का महीन काम किया गया था।

सारा महल लड्डुओं के सतरंगी रोशनी में जगमगा रहे थे। हॉल के बीचो बीच दिल्ली के सोहन हलवे की एक बड़ी सी गोल मेंज पड़ी थी। मेज के पास खोए की बनी हुई तथा जलेबी से बनी हुई एक कुर्सी रखी थी जिस पर एक असीम सुंदर राजकुमारी पीछे रसमलाई की गद्दी लगाकर बैठी हुई थी। उसका घेरदार लहंगा बढ़िया खुरचन का था जिस पर फेने की रंग-बिरंगे डोरों से कढ़ाई का सुंदर काम किया गया था।

Panchatantra stories with moral in hindi

राजकुमारी ने उसे वहां देखते ही क्रोध से चिल्लाकर चौकीदारों को आवाज दी आवाज सुनते ही पेठे का बना एक मोटा सिपाही हाथ में गन्ने की बंदूक लिए पहुंचा इस लड़की को यहां किसने घुसने दिया? तुरंत ही गोली से इसका काम तमाम कर दो। ‘आज्ञा मिली।

 

झठ मोटे सिपाहियों ने गन्ने की बंदूक लुलु की और तान दी और दनादन उसमें से गुलाब जामुन की गोलियां निकल निकल कर लुलु के मुंह में जाने लगे और वह बेहिचक उन्हें पेट में पहुंचाने लगी। राजकुमारी लुलु का यह व्यवहार देखकर दंग रह गई। उसने दुगुने क्रोध में भरकर आज्ञा दीः इसको दलदल में गिरा कर मार डालो, लेकिन यह तो हलवे का दलदल निकला। लुलु खुशी से खिल उठी।

Top 10 stories with moral in hindi

 

अब तो राजकुमारी के क्रोध का अंत ना रहा। उसने लुलु को नदी में डुबो देने का आदेश दिया। लुलु अब सचमुच डर गई थी। वह बेचैन हो उठी तभी उसे नदी में ठेके फेंक दिया गया। लेकिन तुरंत ही उसने जाना की वह नदी बढ़िया बेदाना अनार के शरबत की थी, लुलु प्यासी तो थी ही उसने गटागट शरबत चढ़ाने शुरू कर दिए, लेकिन अब तक वह बीच धारा में आ गई थी और अब डूबी तब डूबी हो रही थी। डर के मारे उसके मुंह से बोल नहीं फूटा। दूर किनारे पर राजकुमारी और उसका दुष्ट सिपाही कुर्ता पूर्वक अट्टहास कर रहे थे। लुलु एकाएक चीख उठी।, ”अरे बचाव, ” मैं डूबी, ” बचाओ।

Read also-  Best Panchtantra Ki Kahaniyan in Hindi with Moral

और तभी कान के पास ही एक दूसरे के अट्टहास से लुलु चौक कर पलंग पर उठ बैठी। यह अट्टहास उसकी मां, पापा, टुन्नी और रघु का था जो उसका बड़बड़ाना काफी देर से सुन रहे थे और हंसी नहीं रोक पा रहे थे। लुलु आंखें मलते सोच ही रही थी कि मां उसे गोद में उठाकर प्यार भरे शब्दों में कहने लगी। चल खाना खा ले। पगली भूखे ही सो गई थी।

panchtantra ki kahaniya video-stories with moral

मेरे बारे में अधिक जानने के लिए हमें Follow करें ।

1 thought on “New short motivational stories with moral in hindi for class 1 to 9”

Leave a Comment